Tejas khabar

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में औरैया बना उपविजेता

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में औरैया बना उपविजेता
टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में औरैया बना उपविजेता

टेनिस बॉल क्रिकेट की स्टेट टूर्नामेंट में अलीगढ़ विजेता तो औरैया टीम उपविजेता बनी

औरैया। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन जनपद औरैया के तत्वाधान में अंडर-19 व सीनियर पुरुष वर्ग की टीम ने आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित स्टेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर-19 जनपद औरैया की टीम ने आगरा जनपद, लखनऊ जनपद व बनारस जनपद को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां पर टीम को अलीगढ़ मंडल से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें : करीब 9 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, नावालिग अपहर्ता बरामद

जनपद औरैया की टेनिस बॉल क्रिकेट टीम ने पहली बार स्टेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया। इसी क्रम में सीनियर पुरूष टीम ने इलाहाबाद और लखनऊ जनपद की टीम को हराया। उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के उच्च प्रदर्शन पर आज कान्हा इंटरनेशनल स्कूल में अंडर-19 व सीनियर पुरूष क्रिकेट टीम का टेनिस वाल क्रिकेट एसोसिएशन औरैया ने टीम को सम्मानित किया ।

यह भी देखें : गैंग के सदस्य को दबोच कर चोरी की 4 मोटर साइकिलें बरामद की,एक फरार

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता दीन मोहम्मद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक वरिष्ठ समाजसेवी पुनीत दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तौफीक अहमद रहे। अतिथियों ने टीम को अंग वस्त्र पहना कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। टीम के कोच व मैनेजर अमित दुबे, संजय सिंह गुर्जर , नवीन तिवारी, भानु दुबे ,अवनींद्र भदौरिया, के साथ-साथ टीम के कैप्टन शरद सिंह गौर और कमल दुबे , आयुष तिवारी, सतपाल गुर्जर आदि का भी सम्मान किया गया।

यह भी देखें : दिबियापुर की गायिका जया को मिला महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव मनीष मिश्रा एवं संयुक्त जिला सचिव नवीन तिवारी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैज लगाकर कर स्वागत किया गया।जिला सचिव मनीष मिश्रा ने बताया कि जनपद में पहली बार नि:शुल्क रूप से जिला टीम बनाने हेतु ट्रायल और चयन किया गया। जिसमें चयन समिति के सदस्य राहुल तिवारी, ऋषि दीक्षित व नीरज शास्त्री आदि के द्वारा टीम का चयन किया गया, और इस टीम ने कम समय में ही अपने स्टेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया, अंडर-19 की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जनपद औरैया का नाम और जनपद के सभी क्रिकेट प्रेमियों का नाम, गर्व से ऊंचा कर दिया।

यह भी देखें : बुलडोजर लेकर सड़क पर निकली पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को चेताया

इस अवसर पर जिला कैरम संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित , जिला बॉलीवाल संघ से जिला अध्यक्ष शिव मंगल सिंह चौहान, मुकुल यादव , जिला, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष राध्येश सिंह सेंगर उर्फ रवि सेंगर, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक दुबे , राम जी त्रिवेदी, होशियार सिंह राजपूत , आशु दुबे आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version