तेजस ख़बर

रोमांचक मुकाबले में औरैया ने इटावा को 2 विकेट से हराया

रोमांचक मुकाबले में औरैया ने इटावा को  2 विकेट से हराया
रोमांचक मुकाबले में औरैया ने इटावा को 2 विकेट से हराया

स्व. वीरेंद्र पाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट

इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा आयोजित स्व. श्री वीरेंद्र पाल सिंह (एडवोकेट) स्मृति जालौन ज़ोन अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में औरैया ने इटावा को 2 विकेट से पराजित किया। औरैया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया पहले खेलने उतरी इटावा टीम ने निर्धारित 17 ओवरों में मात्र 85 रन ही बना सकी। जिसमे वैभव यादव 19 हेमांग यादव ने 14 तथा ,शिवम यादव ने 12 ,रनों का योगदान दिया।
औरैया की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ ने 4,अमन प्रिंस और हिमांशु ने 2- 2 विकेट तथा आरव ने 1 विकेट प्राप्त किया।

यह भी देखें : मिशन इकदिल ब्लाक – सत्याग्रह आन्दोलन

जवाब में खेलने उतरी औरैया की टीम ने 17 ओवरों में 8 विकेट पर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया।।जिसमे हिमांशु पाठक ने सर्वाधिक 30 रन,शिवम सिंह ने 15 तथा मुजम्मिल ने 10 रनो का योगदान दिया इटावा की ओर से गेंदबाजी करते हुए और हेमांगने 3,शिवम और असद ने 1-1 विकेट लिया
रिषभ को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायरिंग प्रशांत एवं निशांत ने की। स्कोरिंग युवराज तिवारी ने की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अपैक्स कमेटी के सदस्य श्याम बाबू सचिव विकास कुमार, यस एम जी आई चेयरमैन विवेक यादव, क्रीड़ाधिकारी नरेश चंद्र यादव,पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह,,औरैया के कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह,अभिषेक शुक्ला,अमरीश प्रताप सिंह(टिंकू), आनंद यादव (टँटी),पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र यादव ,लव कुश यादव,श्याम यादव,विजय पाल,लल्लन,प्रकाश आदि लोग मौजूद थे।
कल कानपुर और गाज़ियाबाद के बीच मैच खेला जाएगा।

यह भी देखें : यमुना नदी में छलाँग लगाने वाले युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला शव

Exit mobile version