औरैया: जिले में नेशनल हाईवे दो पर औरैया शहर के निकट पिछले सप्ताह हुए सड़क हादसे में घायल एक और प्रवासी मजदूर की शनिवार देर शाम उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसी के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे दो पर 15/16 मई की रात्रि लगभग 3 बजे मिनी ट्रक व ट्राला की भिड़ंत में घायल हुए जिन प्रवासी मजदूरों का मेडिकल यूनिवर्सिटी सैंफई में उपचार हो रहा है उनमें एक और घायल योगेश्वर कालिंद्री (35) निवासी पिंडाजोरा झारखंड ने शनिवार देर शाम दम तोड़ दिया । जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या 29 हो गयी है।
हादसे में इनकी गयी जान
इससे पूर्व 18 मई की रात्रि प्रकाश कुमार (24) निवासी पुरूलिया पश्चिम बंगाल, 18 मई को दिन में निरोध कालिन्द्री (40) निवासी पिंडाजोरा झारखंड की एवं 16 मई की देर रात्रि दशरथ (24) निवासी छतरपुर मध्यप्रदेश की मेडीकल यूनीवर्सिटी सैंफई में उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है। जबकि 25 प्रवासी मजदूरों की दुर्घटना के समय मौके पर या अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी थी।
यह भी देखें…औरैया में ऑनलाइन ठगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 4 फरार
जिनमें राहुल सहीस, कनीलाल, राजा गोस्वामी, गोवर्धन कालिंदी, उत्तम गोस्वामी, डाक्टर महतो, सोमनाथ गोस्वामी, रंजन कालिंदी, मनोरथ, चक्रधर महती, किर्ती कालिंदी व नितिश कुमार (सभी जनपद बोकारो झारखंड), मिलन बधोकर, अजीत महतो, चन्दन राजभर, गणेश राजोवाड़, धीरेन्द्र महती, सपना राजवर्ड (सभी जनपद पुरूलिया पश्चिम बंगाल), केदारी यादव, सत्येन्द्र, अशोक यादव व धर्मेन्द्र कुमार ( सभी जनपद गया बिहार) एवं मुकेश पुत्र श्रीधर, उगापुर औराई जनपद भदोही (उ.प्र.), अर्जुन चैहान पुत्र गोविन्द चैहान, फड मुण्डेरा जनपद कुशीनगर (उ.प्र.) व नन्द किशोर पुत्र पन्नालाल निवासी भटपुरा लहचुरा जनपद झांसी (उ.प्र.) के रहने वाले थे।
यह भी देखें…अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी मशीनों के विरूद्ध अभियान शुरू
बताया गया कि मृतक मजदूर योगेश्वर के शव का पोस्टमार्टम कराकर एम्बुलेंस द्वारा लेखपाल व कांस्टेबल के साथ सम्मान उसके गृह जनपद बोकारो झारखंड के लिए रवाना करा दिया गया है। इस प्रकार हादसे में मृतकों की कुल संख्या 29 (झारखण्ड-14, पश्चिम बंगाल-07, बिहार-04, छतरपुर मध्य प्रदेश-01, कुशीनगर-01, भदोही-01, झाॅसी-01) हो गयी है।