Tejas khabar

औरैया में डीसीएम से टकराकर ट्राला पलटा, 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

फरीदाबाद दिल्ली व राजस्थान से आ रहे थे प्रवासी मजदूर, ज्यादातर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले
नेशनल हाईवे पर औरैया कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा डीसीएम में टकराने से पलटा ट्रॉला

औरैया: खबर औरैया जिले से है जहां फरीदाबाद से आधा सैकड़ा से अधिक प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहा ट्राला आगे खड़ी डीसीएम से टकराकर पलट गया. हादसे में ट्राला व डीसीएम में सवार कुल 24 लोगों की मौत हो गयी। करीब 20 घायल मजदूरों को औरैया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 15 अन्य को हालत नाजुक होने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़ी डीसीएम में टकराने से ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलटा। ट्राला में में चूने की बोरियां भरी हुई थीं, जबकि श्रमिक इन बोरियों के ऊपर बैठे हुए थे। हादसे में ज्यादातर श्रमिक इन बोरियों में दब गए ,जब तक उन्हें निकाला गया इनमें से कई दम तोड़ चुके थे, कुछ ने जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि राजस्थान के नंबर वाले ट्रॉला पर सवार ज्यादातर लोग झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

हादसे में मारे गए लोगों में राहुल निवासी गोपालपुर थाना पिंडा, नंद किशोर नंद निवासी पिंडा जोरा,केदारी यादव निवासी बाराचट्टी बिहार, अर्जुन चौहान, राजा गोस्वामी, मिलन निवासी पश्चिम बंगाल, गोवर्धन ,अजीत निवासी ऊपर बन्नी पुरुलिया पश्चिम बंगाल, चंदन राजभर नकुल महतो, सत्येंद्र निवासी बिहार, गणेश निवासी पुरुलिया पश्चिम बंगाल, उत्तम, सुधीर निवासी गोपालपुर, कीर्ति खिलाड़ी, सोमनाथ गोस्वामी, मुकेश, डॉक्टर मेहंती के तौर पर की गई है। नौ अन्य मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। यह हादसा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में नेशनल हाईवे टू पर औरैया के निकट शनिवार तड़के 3:30 बजे हुआ।

मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट, एडीजी कमिश्नर आईजी मौके पर

औरैया हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कमिश्नर व आईजी से घटना के संबंध में कारण सहित जानकारी मांगी है। सीएम ने हादसे में घायल लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। हादसे की खबर पर एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह, कमिश्नर कानपुर सुधीर महादेव बोबडे, आईजी जोन मोहित अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने हादसे में घायल हुए लोगों वाह यहां शेल्टर होम में रखे गए मृतकों और घायलों के परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी लेकर जरूरी दिशानिर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए।

यह भी देखें…औरैया में प्रेमी प्रेमिका समेत तीन फांसी पर झूले

विपक्ष ने साधा निशाना

औरैया हादसे को लेकर के विपक्षी दलों विशेषकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है। सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों को पार्टी की ओर से एक-एक लाख रुपए की सहायता दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि वह मृतकों के घरवालों को दस-दस लाख रुपए की सहायता दे।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

Exit mobile version