Home » ‘और भई क्या चल रहा है’ ने पूरा किया एक साल, मना जोरदार जश्न

‘और भई क्या चल रहा है’ ने पूरा किया एक साल, मना जोरदार जश्न

by
‘और भई क्या चल रहा है’ ने पूरा किया एक साल, मना जोरदार जश्न
‘और भई क्या चल रहा है’ ने पूरा किया एक साल, मना जोरदार जश्न

लखनऊ । नवाब नगरी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित एंड टीवी पर सिचुएशनल कॉमेडी सीरियल ‘और भई क्या चल रहा है’ के एक साल पूरा होने पर जोरदार जश्न मनाया गया। धारावाहिक की शूटिंग यहां सरोजनी नायडू मार्ग पर स्थित एक पुरानी हवेली में हो रही है जहां बुधवार को पूरी तरह लोकल प्रोडक्शन यूनिट और मुख्य पात्र अकांशा शर्मा ऊर्फ सकीना मिर्जा, फरहाना फातिमा ऊर्फ शांति मिश्रा, पवन सिंह ऊर्फ जफर अली मिर्जा और अंबरीश बॉबी ऊर्फ राम चंद्र मिश्रा ने केक काट कर एक साल पूरा होने का जश्न मनाया।

यह भी देखें : सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज़ के पांच नए स्मार्टफोंस लांच,कीमत 15 से 36 हजार तक

इस मौके पर अंबरीश ने कहा कि धारावाहिक ने एक साल में 262 एपीसोड पूरे किये है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। एंड टीवी पर दिखाये जाने वाले अन्य हास्य धारावाहिक से तुलना नहीं करते हुये उन्होने कहा “ हम किसी अन्य टीवी शो से तुलना करना पसंद नहीं करेंगे। ठेठ लखनवी अंदाज से लबरेज धारावाहिक की खासियत है कि हर ऐपीसोड के बाद दर्शकों के लिये एक संदेश होता है। इस शो में फूहड़ता की कोई जगह नहीं है। ”

यह भी देखें : यूपी में फिर होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी,प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए का औद्योगिक निवेश लाने की कवायद

पवन सिंह ने कहा “ सुबह आठ से शाम आठ बजे तक हम इस हवेली में एक परिवार की तरह रहते है। सबसे खास बात यह है कि यूनिट के अधिकतर सदस्य लखनऊ के ही निवासी है। दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखते हुये यह शो हर साल एक नया रिकार्ड बनाने के लिये तत्पर रहेगा और इसमें यूनिट के हर सदस्य का भरपूर योगदान है। ”

यह भी देखें : यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना चुने गए, सर्वसम्मति से निर्वाचित

एण्डटीवी के बिजनेस हेड विष्णु शंकर ने कहा, “और भई क्या चल रहा है टेलीविजन का पहला ऐसा शो है जिसका सेट उत्तर प्रदेश में है और इस शो के ज्यादातर कलाकार एवं अन्य सदस्य स्थानीय हैं। हमारा चैनल हिंदी बोलने वाले दर्शकों की जरूरतों को पूरा करता है, ऐसे में उत्तर प्रदेश में बेहतरीन स्थानीय प्रतिभाओं के साथ सांस्कृतिक रूप से संपन्न, प्रासंगिक और आनंददायक कंटेंट का भरपूर खजाना है। इस शो की कामयाबी उनकी क्षमता का प्रमाण है।” गौरतलब है कि एण्डटीवी पर ‘और भई क्या चल रहा है?‘ शो सोमवार से शुक्रवार रात साढे़ नौ बजे एण्डटीवी पर प्रसारित है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News