Home » फीचर फिल्म सिहरन और वेब सीरीज ब्लैक डायरी के लिए लखनऊ में ऑडिशन

फीचर फिल्म सिहरन और वेब सीरीज ब्लैक डायरी के लिए लखनऊ में ऑडिशन

by
फीचर फिल्म सिहरन और वेब सीरीज ब्लैक डायरी के लिए लखनऊ में ऑडिशन

औरैया। निर्माता कम्पनी  ” एमकेवी आर्ट्स फिल्म के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज ”  ब्लैक डायरी ” तथा ओम शिवाय फिल्म्स के बैनर तले बनने जा  रही  फीचर  फिल्म ” सिहरन” के ऑडिशन लखनऊ में दिनाँक 10 सितंबर 2023 को- कार्यालय –ऋषि राज भवन 466 /आर/1 कोनेश्वर चौराहा फायर स्टेशन कैसे निकट चौक लखनऊ पर होने जा रहे है, जिसमे सिहरन फिल्म के निर्माता हरी नारायण  चौरसिया तथा बॉलीवुड  लेखक एवं निर्देशक  मनीष कुमार वर्मा  और  अभिनेत्री व कास्टिंग डायरेक्टर आराधना सचान  ऑडिशन लेने के लिए मुम्बई से आ रहे है।

यह भी देखें : इटावा में दो सगी बहनों समेत तीन छात्रायें लापता

उपरोक्त जानकारी देते हुए बलवंत राज प्रमुख कलाकार ने बताया कि बॉलीवुड कलाकार व लाइन प्रोड्यूसर बलवंत राज ने बताया है कि फिल्म व वेब सीरीज की 75 प्रतिशत शूटिंग लखनऊ के आसपास ग्रामीण और शहरी  क्षेत्रों में होगी बाकी शूटिंग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में की जाएगी। लखनऊ में फिल्म की शूटिंग होने से यहां के क्षेत्रीय कलाकारों को रोजगार और फिल्म में काम करने का मोका मिलेगा जिससे उनके फिल्मी दुनिया में उनके सपने साकार हो सके। फिल्म के ऑडिशन निशुल्क लिए जा रहे है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा हर उम्र का कलाकार ऑडिशन देने के लिए आ सकता है सलेक्टेड कलाकारों को हमारी फीचर फिल्म और वेब सीरीज में काम करने का मोका मिलेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News