- भगवान राम के विवाह की कथा सुनाई गयी
फफूंद। नगर के मैन बाजार होमगंज स्थित गल्लामंड़ी में ग्यारहवां गणेश महोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से चल रहा है। जिसमें बीती शाम गणेश जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की गईं इसके बाद जनपद जालौन के कस्बा कुठौद से पधारे पं० रमेंरा जी रामायणी ने भगवान राम के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा.जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह में भगवान शंकर के धनुष को तोड़ने वाले के साथ विवाह करने का ऐलान कर दिया था जिसमें विभिन्न स्थानों से राजाओं को आने के लिए आमत्रित किया गया था ।
यह भी देखें : सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एसपी ने सुनी समस्याएं
गल्लामंड़ी स्थित गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में चल रही राम कथा में पंडाल खचाखच भरा हुआ था जिसमें श्रोता प्रभू राम के विवाह का श्रवण कर रहे थे। पण्डित रमेंरा जी रामायणी ने कथा सुनाते हुये कहा कि जनकपुरी में शुभ मुर्हत होने पर सीतास्वम्वर का आयोजन रखा गया जिसमें आये हुए राजाओं ने धनुष तोडना तो दूर रहा उसे हिला तक नहीं पाये। जब भगवान राम ने धनुष को दो भागों में विभाजित कर दिया तो नर नारी भगवान राम के जयकारे लगाने लगे। इसके उपरान्त गणपति बप्पा के भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान गजानन की विशेष अराधना की जो देर रात तक चलता रहा।
यह भी देखें : बाइकों की भिड़ंत में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत
भक्त पूरी रात भगवान की भक्ति में झूमते रहे। सुबह जहां भगवान गणेश का दुग्धाभिषेक कर चोला श्रृंगार, मंगल आरती और फिर पूजा अर्चना को इस मौके पर भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस मौके पर हरिशचन्द्र वर्मा,रामजी दुवे,भरतलाल स्वर्णकार,राम जी सोनी,अनुपम कुमार वर्मा,उमेश चन्द्र अवस्थी,हरीश चंद्र स्वर्णकार ने गणपति बप्पा का दुग्धाभिषेक के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विधि विधान से गणपति बप्पा का अभिषेक दूध, दही, घी, गंगाजल, शहद एवं इत्रादि से कराया। भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया।