Home » दर्शकों का इंतेजार हुआ खत्म, “मिर्ज़ापुर 2” की रिलीज़ डेट हुई अनाउंस….

दर्शकों का इंतेजार हुआ खत्म, “मिर्ज़ापुर 2” की रिलीज़ डेट हुई अनाउंस….

by
"Mirzapur 2" web series will be released on Amazon Prime, know when will be released ...

मुम्बई: वेब सीरीज “मिर्जापुर 2” के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। गौरतलब है कि मिर्जापुर 2 वेब सीरीज का रिलीज डेट फाइनल हो गया है ऐसे में लोगों में जबरदस्त उत्साह है। दर्शकों ने मिर्जापुर के पहले सीरीज को खूब पसंद किया था। तभी से लोग उसके अगले सीजन यानी मिर्जापुर 2 के इंतजार में थे। मिर्जापुर के पहले सीजन में डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग ने लोगों को बांध कर रख दिया था। इस सीरीज के कई ऐसे डायलॉग आज भी फेमस है जो लोगों के जुबान पर हर वक्त रहते हैं। मिर्ज़ापुर का पहला सीज़न देखने के बाद दर्शकों को इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार था। लेकिन अब ये इंतज़ार जल्द ही खत्म होने जा रहा है क्योंकि हाल ही में’ मिर्ज़ापुर’ के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट अनाउंस की गई है। आपको बता दें कि “मिर्ज़ापुर 2” 23 अक्टूबर को अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।

मिर्जापुर के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद है अब सीजन 2 भी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि मिर्जापुर 2 में आपको कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। गौरतलब हो कि मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न में मुख्य भूमिका में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रांत मेसी जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी तो वहीं इस बार ‘मिर्ज़ापुर’ के नए सीज़न में इनके अलवा कुछ नए चेहरे भी धूम मचाने के लिए तैयार हैं। दर्शकों को इस वेब सीरीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

यह भी देखें…“खाली पीली” का ट्रेलर रिलीज, जम रही है ईशान और अनन्या की जोड़ी..

मिर्जापुर वेब सीरीज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। यूट्यूब पर मिर्ज़ापुर से रिलेटेड कोई भी वीडियो डालने के बाद वायरल हो जा रही है। किस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में मिर्जापुर 2 के लिए जबरदस्त क्रेज है। अब ऐसे में दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। मिर्जापुर सीजन 2 में जो नए चेहरे हैं वह भी काफी प्रसिद्ध चेहरे हैं।

यह भी देखें…जानिए सोनू सूद से रोजाना कितने लोग मांगते है मदद, एक्टर ने शेयर की जानकारी…

इस सीरीज में नए चेहरे में प्रियांशु पेनयुली, विजय वर्मा और ईशा तलवार शामिल है। प्रियांशु पेनयुली इससे पहले नेटफ्लिक्स पर आई हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की फ़िल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। विजय वर्मा भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में काम कर चुके है। ईशा भी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. साथ ही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘कामयाब’ में भी नज़र आ चुकी हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News