Home » थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

by
थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी
थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

दिबियापुर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में शासन की मंशा के क्रम में पुराने लावारिस वाहनों की माल खाने से निस्तारण कराने के संबन्ध में थाना दिबियापुर पुलिस, उप जिला मजिस्ट्रेट औरैया ,क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ की उपस्थित में कुल 15 मोटर साईकिलों एवं कुल 7 चार पहिया वाहनो को नीलाम कराया गया ।

यह भी देखें : जनपद में जो भी बाल श्रमिक कार्यरत पाये जाये उनको चिन्हांकित करे – जिलाधिकारी

जिसकी कीमत उप संभागीय परिवहन अधिकारी औरैया द्वारा उक्त सभी वाहनो का मूल्यांकन एक लाख 42 हजार रु आंका गया था जिसके सापेक्ष दो लाख चौदह हजार पांच सौ रु0 नीलामी से वसूली की गयी है । उक्त धनराशि को पुलिस के सरकारी खजाने में जमा कराया जा रहा है। वाहनो को नीलाम कराने में शशिभूषण मिश्र (प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर जनपद औरैया ) द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर अथक प्रयास से कराया गया ।

यह भी देखें : 25 हजार रूपये के 2 इनामियों मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

इस अवसर पर नीलामी कमेटी के सदस्य उपजिला मजिस्ट्रेट,क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक ,प्रधानलिपिक ,प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर ,मालखाना मोहर्रिर दिबियापुर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं नीलामी में वाहनो को क्रय करने वालो में सुनील कुमार पुत्र आशाराम नि0 बौद्ध नगर कस्बा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज ने 7 कार, सन्तोष कुमार पुत्र रमेश चन्द्र नि0 भट्टा बस्ती थाना दिबियापुर ने 15 मोटर साईकिल ली है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News