फिरोजाबाद । फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई के परिवार पर हमला कर दिया और उसकी पत्नी की हत्या कर दी जबकि भाई और उसके पुत्र को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि थाना टूंडला पुलिस को गांव कुतकपुर जारखी मे एक महिला की हत्या कर देने और उसके पति और बच्चे को घायल कर दिये जाने की सूचना मिली थी मौकै पर थाना प्रभारी और सी औ टूंडला ने पहुंचकर मामले की जानकारी कर घायलो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचवाया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया गया है।
यह भी देखें : इटावा में ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दरोगा सिपाही घायल
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला रेनू 32 वर्ष और उसका पति भानु प्रताप 34 वर्ष जो गंभीर घायल है उनका एक तीन वर्ष का बेटा यश हमले मे गम्भीर घायल है। मालूम हुआ है कि भानु प्रताप के बड़े भाई केशव और अखिलेश ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर मंगलवार की रात में सोते समय उन लोगों पर हमला किया है हमले में रेनू 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है।