Tejas khabar

गैगस्टर एक्ट के आरोपियों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

अयाना। सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बुधवार शाम को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर में दुगदुगी पिटवाकर गैगस्टर एक्ट के दो आरोपियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि दलेलनगर निवासी अब्दुल रहमान व अली हसन के खिलाफ अजीतमल कोतवाली से गैगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।

यह भी देखें : नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में युवक को 10 साल की सजा

दोनों आरोपियों के इस मामले में फरार चलने पर कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी किया गया है। दोनों आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। तय समय में हाजिर न होने पर आरोपियों की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version