Site icon Tejas khabar

‌अटसू चौकी पुलिस ने लूट के वांछित अभियुक्त को पकड़ा

‌अटसू चौकी पुलिस ने लूट के वांछित अभियुक्त को पकड़ा

‌अटसू चौकी पुलिस ने लूट के वांछित अभियुक्त को पकड़ा

लूटी गई जंजीर घटना में प्रयुक्त बाइक व तमंचा कारतूस किए बरामद

औरैया। एक बाइक सवार अभियुक्त द्वारा गत 4 नवंबर को एक दंपति से सोने की जंजीर लूट की घटना हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले को गंभीरता से लेकर तेज तर्रार चौकी प्रभारी द्वारा उक्त घटना का खुलासा कर अभियुक्त को लूटी गई सोने की जंजीर घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार द्वारा बिधूना कोतवाली में रहते हुए भी छिनैती जैसी तमाम आपराधिक घटनाओं का आनन-फानन खुलासा करने के लिए भी काफी वह जिले में काफी चर्चित रह चुके है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की अटसू पुलिस चौकी के अंतर्गत 4 नवंबर 2023 को एक दंपति से उसकी सोने की जंजीर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था |

यह भी देखें : बिना सुपर स्ट्रामैनेजमेन्ट सिस्टम लगाये धान की कटाई करते हुये कम्बाइन हार्वेस्टर गाडी को कृषि विभाग की टीम ने पकड़ा ,करवाई सीज

जिसका मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में तेज तर्रार अटसू चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार के साथ हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र ,रवींद्र, लालू प्रसाद द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया और इसी के चलते बीती रात मुखविर की सूचना पर यदुवंशपुर मोड नगला सहतू के समीप चेकिंग के दौरान महेश चंद्र यादव निवासी थाना बकेवर हाल निवासी बी 242 आवास विकास कॉलोनी इटावा को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से एक जंजीर घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार जिले के तेज तर्रार उपनिरीक्षकों में माने जाते हैं और बिधूना कोतवाली में रहते हुए भी उनके द्वारा छिनैती जैसी विभिन्न आपराधिक घटनाओं का आनन-फानन खुलासा किये जाने से वह जिले में बेहद भी चर्चित है।

Exit mobile version