Tejas khabar

अटसू चेयरमैन ने महाविद्यालय में स्मार्टफोन किए वितरित

अटसू चेयरमैन ने महाविद्यालय में स्मार्टफोन किए वितरित

दिबियापुर (औरैया) । विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश शासन की विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अटसू की अध्यक्षा इंदु गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन के माध्यम से अपने ज्ञान का संवर्धन करने हेतु प्रयोग करने का संदेश देते हुए कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन महत्वपूर्ण आवश्यकता है ।परंतु हमारे विद्यार्थी इसका ध्यान रखें कि इसका दुरुपयोग न होने दें।

यह भी देखें : हाथरस हादसे की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एम पी शुक्ल ने कहा कि गुणवत्ता किसी भी देश और समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र को विकसित किया जा सकता है। विद्यार्थी अपनी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वदेश पोरवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं ।हमें उनके जीवन के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की प्रगति में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ।

यह भी देखें : पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ेंगे अयोध्या के 50 हजार घर

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील तिवारी ,भगवान दास इंटर कॉलेज हरचंदपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, जनता इंटर कॉलेज असैनी के बृजेश कुमार सिंह एवं अरियारी के नीरज कुमार सिंह ,डॉ संदीप ओमर, डॉ गजेंद्र यादव एवं डॉ राकेश तिवारी ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर श्रीनंदन पांडे, डॉ महेंद्र तिवारी ,रोहित गुप्ता ,राजेश राजपूत, आलोक यादव, डॉ श्याम नारायण ,मृदुल पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version