Tejas khabar

अतीक का बेटा व शूटर गुलाम झांसी में ढ़ेर

झांसी। प्रयागराज में चर्चित उमेशपाल हत्याकांड में फरार आरोपी और माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद और शूटर गुलाम को आज झांसी के बडागांव थानाक्षेत्र में यूपीएसटीएफ ने सशस्त्र मुठभेड में मार गिराया। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार यह दोनों मोटरसाइकिल से मध्य प्रदेश के रास्ते भागने की फिराक में थे कि इसी दौरान बड़ागांव थानाअंतर्गत पारीछा बांध की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बदमाशों का एसटीएफ टीम के साथ आमना सामना हो गया । बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश मारे गये। दोनों शातिर बदमाशों पर पांच पांच लाख का इनाम था।

यह भी देखें : दीक्षांत समारोह के वस्त्रों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे नौनिहाल

दोनों बदमाशों के शवों को मौके से एबुंलेंस द्वारा झांसी मेडिकल कॉलेज में लाया गया है और यही पर इनका पोस्टमार्टम भी किया जायेगा।
एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नवेंदु और एसटीएफ के डीएसपी विमल कर रहे थे। मृतक बदमाशों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। असद माफिया सरगना अतीक अहमद का पुत्र है जो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था।
पुलिस सूूत्रों के अनुसार मोंठ और बडागांव थानाक्षेत्र में अतीक के बेटों को पनाह मिलने की आशंकाओं के बीच यह थानाक्षेत्र पुलिस के राडार पर थे। इससे पहले भी इस इलाके में बदमाशों की खोज के लिए पुलिस का आना जाना लगा हुआ था।

यह भी देखें : चंबल घाटी में अब गोलियां नहीं बल्कि बरसते है चौके छक्के

गौरतलब है कि राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी को दिनदहाड़े उनके ध्रूमनगंज स्थित आवास के बाहर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने अतीक, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटे और नौ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमे से हत्याकांड में शामिल कार चालक अरबाज को पुलिस ने प्रयागराज में ढेर कर दिया था जबकि बाद में एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को भी एसटीएफ ने मार गिराया था।

Exit mobile version