Home » मतदाता दिवस पर अटेवा का मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

मतदाता दिवस पर अटेवा का मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

by
मतदाता दिवस पर अटेवा का मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

औरैया। मतदाता दिवस पर आल टीचर्स एंड एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) का मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के तहत शिक्षक व कर्मचारियों ने सबसे वोट देने की अपील व पुरानी पेंशन बहाली की माँग करते हुए रैली निकाली। गुरुवार दोपहर को रैली की शुरुआत दिबियापुर स्थित पावनी गेस्ट हाउस से हुई।रैली में आए शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की माँग अनवरत जारी रहेगी।सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों की प्रमुख माँग पुरानी पेंशन को देश भर में बहाल करें।

यह भी देखें : कर्पूरी ठाकुर का चंबल के इटावा से रहा है गहरा रिश्ता

सभी लोग वोट के प्रति जागरूक हों और मतदान के जरिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ें।इसके बाद शिक्षकों ने रैली निकाली।रैली में पुरानी पेंशन बहाली और मतदाता जागरूकता के झंडे बैनर के साथ नारे लगाए गए।रैली सहायल रोड दिबियापुर से ओवर ब्रिज होते हुए थाने के सामने से होकर पुराने पेट्रोल पंप तिराहे से होकर थाने के पास अवंती बाई पार्क पर समाप्त हुई।इस दौरान देवेन्द्र राजपूत, लाखन सिंह, रजनीश कुमार, सुनील दत्त राजपूत, अमर सिंह, के के गौतम, अमित पाल, इंद्रजीत, विशाल, मनीष कुमार, रामेंद्र कुशवाहा, केशव, भरत, धर्मेंद्र कठेरिया, अभिषेक अम्बेडकर, गौरव सक्सेना, नीरज राजपूत, अनिल पाल, महेश व विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News