Tejas khabar

सदैव अटल रहेंगे अटल – पीएम मोदी

सदैव अटल रहेंगे अटल - पीएम मोदी
सदैव अटल रहेंगे अटल – पीएम मोदी

अटल की दूसरी पुण्यतिथि पर पीएम,राष्ट्रपति ने दी श्रदांजलि

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर पूरा देश आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। 

यह भी देखें : औरैया सहित कई जिलों में तीन दिन झमाझम बारिश के आसार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अटल समाधि स्थल पर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी देखें : औरैया में शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन न होने पर रुकेगा वेतन

इससे पहले पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए एक वीडियो संदेश ट्वीट किया। इस वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा, ‘यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया। पार्टी नेता हो, संसद सदस्य हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री, अटल जी ने हर भूमिका में आदर्श को प्रतिष्ठित किया।

यह भी देखें : औरैया में 43 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीज 733

Exit mobile version