Site icon Tejas khabar

जिले के विभिन्न बूथों पर भाजपाइयों ने वोटर लिस्ट देखकर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए

जिले के विभिन्न बूथों पर भाजपाइयों ने वोटर लिस्ट देखकर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए

जिले के विभिन्न बूथों पर भाजपाइयों ने वोटर लिस्ट देखकर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए

औरैया। भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र ककोर बुजुर्ग बूथ संख्या 165,166, सहित कई बूथों पर व पूरे जिले के विभिन्न बूथों पर भाजपाइयों ने वोटर लिस्ट देखकर नये मतदाताओं के फार्म जमा कर वोट बनवाकर वोटर जागरूकता अभियान एवं बूथ चलों बूथ जीतो अभियान के तहत संवाद कर जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान चलाया। कार्यक्रम में शामिल रहे भाजपा के पदाधिकारियों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के लाभार्थियों परिवारों से संपर्क किया ।

Exit mobile version