Tejas khabar

86 साल की उम्र में इस पूर्व सीएम ने 10वीं ओपन परीक्षा में अंग्रेजी में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए

86 साल की उम्र में इस पूर्व सीएम ने 10वीं ओपन परीक्षा में अंग्रेजी में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए
86 साल की उम्र में इस पूर्व सीएम ने 10वीं ओपन परीक्षा में अंग्रेजी में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए

भिवानी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 86 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी विषय की ओपन परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।

स्कूल शिक्षा बोड के आज घोषित परिणामों में यह जानकारी दी गई। श्री चौटाला ने यह परीक्षा गत 18 अगस्त को दी थी। बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर जगबीर सिंह ने उन्हें फोन कर अंग्रेजी परीक्षा में उतीर्ण होने की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने श्री चौटाला का 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का परिणाम न आने पर उनका 12वीं का परिणाम भी रोक रखा था। बोर्ड अब उनका 12वीं का लम्बित परिणाम भी घोषित करेगा।

यह भी देखें : अब तक बैंक जारी कराते थे आरसी, यहां कमिश्नर ने 16 बैंकों के खिलाफ आरसी जारी करने के दे दिए निर्देश

Exit mobile version