Tejas khabar

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रबुद्धजनों से अपने अनुभव किए व्यक्त

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रबुद्धजनों से अपने अनुभव किए व्यक्त

पूर्व राज्यमंत्री,भाजपा जिला प्रभारी,जिलाध्यक्ष एवं होटल वेदिका पैलेस की टीम के साथ नवनिर्मित होटल वेदिका पैलेस का किया लोकार्पण

औरैया । दिबियापुर नगर के फफूंद चौराहे स्थित एनटीपीसी के निकट भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ग्रीश तिवारी के सौजन्य से नवनिर्मित वेदिका होटल का उप्र के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने फीता काटकर एवं शिला पट्टिका का लोकार्पण कर भव्य शुभारंभ किया। इससे पूर्व गेल गांव के आशियाना में गार्ड सलामी ली और डीएम नेहा प्रकाश ,एसपी चारु निगम ,भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,राज्यसभा प्रतिनिधि ऋषि पांडेय,क्षेत्रीय उपाध्याक्ष शिव महेश दुबे,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,

यह भी देखें : इटावा में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व लेखपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कमलेश अवस्थी, राकेश गुप्ता,अवधेश शुक्ला,आशाराम राजपूत, जीत कुमारी दुबे,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू चौहान,कैप्टन योगेश त्रिपाठी,राहुल गुप्ता,दीक्षांत गुप्ता ने बुके भेंटकर ,पट्टिका डालकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वागत किया। वही विधनसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डीएम,एसपी ,जनप्रतिनिधि के साथ वार्ता की । इसके पश्चात विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यकम स्थल पर आकर नवनिर्मित वेदिका होटल का फीता काटकर एवं शिला पट्टिका का लोकार्पण कर भव्य शुभारंभ किया ।

यह भी देखें : सामूहिक विवाह में शामिल होने आ रही युवती की सड़क हादसे में मौत

और प्रबुद्धजनो एवं भाजपा के पदाधिकारी के साथ राजनीतिक जीवन के अनुभव व्यक्त कर मोदी योगी जी के बारे में वार्ता की। वही कार्यकम में छोटे बच्चो के साथ फोटो भी खिंचवाए और सभी को विधानसभा आने का निमंत्रण भी दिया।। आयोजक भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ग्रीश तिवारी ,सुधीर तिवारी, अतुल,आलोक ,आदर्श ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न , शालार्पन, मालार्पण कर ,पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। संचालन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने किया।

Exit mobile version