Home » बात करने के लिए मांगा मोबाइल पार कर दिए 50 हजार रुपये

बात करने के लिए मांगा मोबाइल पार कर दिए 50 हजार रुपये

by
बात करने के लिए मांगा मोबाइल पार कर दिए 50 हजार रुपये

बात करने के लिए मांगा मोबाइल पार कर दिए 50 हजार रुपये

दिबियापुर । बीते रोज नगर के भगवती गंज में स्थित एक कपड़े की दुकान पर एक व्यक्ति कपड़ा खरीदने आया और दुकानदार से किसी से बात करने के लिए उसका मोबाइल मांगा और पलक झपकते ही उसके मोबाइल से ₹50000 पार कर दिए। इसको लेकर रामप्रकाश यादव उर्फ लायक सिंह पुत्र श्री सुधर सिंह भगवतीगंज स्टेशन रोड दिबियापुर ने थाने में दर्ज करा के मामले में बताया कि उसका प्रतिष्ठान है 29.11.22 को दिन के लगभग 3.00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति प प्रतिष्ठान पर कुछ कपड़े खरीदने के बहाने से आया और गुमराह करके मेरा मोबाइल जिसमें सिम न0 8791446462 पड़ा है जिसमें फोन पे भी चलाया जाता है उक्त व्यक्ति ने फोन कही मिलाने के वास्ते माँगा जिस पर प्रार्थी ने अपना मोबाइल उक्त व्यक्ति को दे दिया और इसी दरम्यान

यह भी देखें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा से आ रहे डंपर ने कार में मारी टक्कर

में दूसरे अन्य ग्राहको में व्यक्त हो गया। मोबाइल मिलाने के बहाने उपरोक्त व्यक्ति ने प्रार्थी के फोन पे खाते से 50000/ -पचास हजार रुपया फोन पे मोबाइल न० 8278274446 में धोखाधडी करते हुए ट्रांसफर कर लिए। और यह कहते हुए दुकान से चला गया कि मोबाइल न० नही मिल रहा है अब कपडे फिर कभी खरीदने आएगें । उक्त व्यक्ति के जाने के बाद प्रार्थी ने अपना मोबाइल चैक किया तो खाते से 50000/ -पचास हजार रुपये निकल चुके थे वह धोखाधडी का शिकार हो चुका था । तुरंत ही मोहल्ले के अन्य दुकानदारो को घटना से अवगत कराया और दौड धूप की तो बगल की दुकान का cctv देखने पर उपरोक्त व्यक्ति HONDA की मोटर साइकिल नम्बर DL 11SR1723 पर सवार होकर भागते दिखा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News