9 करोड़ से अधिक की धनराशि से फर्रुखाबाद में सातनपुर मंडी का हो रहा कायाकल्प
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एशिया की नंबर वन आलू मंडी का अभी तक कायाकल्प नहीं हो पाया है। सातनपुर मंडी में 9.26 करोड़ की लागत से सीसी सड़क व नालों का निर्माण अंतिम चरण में है, लेकिन फुटपाथ व सड़क का निर्माण पेवर ब्रिक से किया गया है। लोड ट्रक के वजन से पेवरब्रिक टूटने की आशंका जताकर आढ़ती सवाल खड़े कर रहे हैं। मंडी में अभी तक जलभराव है, अव्यवस्था के बीच 18 नवंबर को आलू की बिक्री शुरू हो जाएगी। फर्रुखाबाद जिले में सातनपुर मंडी देशभर में आलू की बिक्री के लिए पहचान रखती है।अभी तक मंडी में अव्यवस्था व्याप्त थी।शासन ने 9.26 करोड रुपए सीसी रोड नाला व फुटपाथ बनाने के लिए स्वीकृत किए थे,निर्माण अंतिम दौर में है। सीसी सड़कों की फुटपाथ व पेवरब्रिक से बनाई गई हैं एक सड़क भी पेवर ब्रिक से बन रही है।
यह भी देखें : बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से जलने से मौत
आलू मंडी में जो बालू बिक्री के लिए किसान लाएगा तो जगह-जगह गड्ढे होंगे। जहां पर आढ़तियों को आलू खरीदने व किसानों को आलू लाने में दिक्कत होगी। मंडी में अभी तक मंडी का कार्यालय पूरा नहीं हो सका है। इसे देखते हुए किसान व्यक्तियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
आलू आढ़ती शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 18 तारीख को हमारी मंडी का उद्घाटन है, यहां काम कंप्लीट नहीं हो सका है। इससे हम आढ़ती व किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जो फुटपाथ व सड़क पेवरब्रिक से बन रही है उसको सीमेंटेड बनना चाहिए था।पेवरब्रिक तो उखड़ जाएगी, ट्रैक्टर व ट्रक इस पर चलेंगे तो यह निकल जाएगी और उखड़ जाएंगी इसलिए गड्ढे हो जाएंगे और बरसात में पानी भरेगा।
उन्होंने बताया 9 करोड़ से ऊपर का इसका ठेका उठा है पर अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।उन्होंने बताया कि हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।जब हमारा आलू आएगा तो चारों तरफ गड्ढे होंगे तो हमारा आलू कहां उतरेगा और कहां रखेंगे।इसी प्रकार की अनेकों अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आलू आढ़ती बताते हैं कि ठेकेदार कहता है कि हमारा पैसा सरकार नहीं दे रही है तो हम कैसे काम पूरा कराएं इस वजह से काम रुका हुआ है।
यह भी देखें : शिक्षक पत्नी के साथ गए थे फंक्शन में ,चोरों ने सूने घर से नगदी जेवरात पार किए
वहीं एक आलू आढ़ती धनीराम वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जो काम मंडी में हो रहा है वह गलत हो रहा है।जब आलू मंडी में आएगा तो यह पेवर व्रिक फुटपाथ उखड़ जाएगा और गड्ढे हो जाएंगे। जिसमें आलू किसानों और आढ़तियों दोनों को दिक्कत होगी. उन्होंने बताया कि कहीं पुलिया नहीं बनी कहीं नाला नहीं बना और फुटपाथ अधूरा पड़ा है तो ट्रैक्टर कैसे आएगा।इससे किसानों व आढ़तियों दोनों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
वहीं मंडी सचिव शिवकुमार राघव से फोन पर जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि अभी मैं छुट्टी पर हूं और फोन काट दिया।
यह भी देखें : प्रेम प्रसंग के बाद रचाई शादी, युवती की हत्या, आरोप में दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार