औरैया । दिबियापुर स्थित इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा के सेवानिवृत होने पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी , प्रबंधक डा राम चंद्र दीक्षित ने वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार चतुर्वेदी को प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त कर कार्यभार ग्रहण करवाया।
यह भी देखें : मंत्री के रिश्तेदार के तीन हत्यारों को हुआ आजीवन कारावास
श्री चतुर्वेदी के प्रधानाचार्य बनने पर प्रबंध समिति व विद्यालय स्टाफ ने उनका फूल मालाओं से अभिनंदन किया। नवनियुक्त प्रधानाचार्य अशोक कुमार चतुर्वेदी ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की तरक्की में पहले भी उन्होंने हर संभव प्रयास किया है और आगे भी इसी प्रकार से वह कार्य करते रहेंगे।