Home » प्रयागराज पहुंचा असद का शव

प्रयागराज पहुंचा असद का शव

by
प्रयागराज पहुंचा असद का शव

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद का शव शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच झांसी से प्रयागराज लाया गया जहां कसारी मसारी कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। असद पिछले मंगलवार झांसी के बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। मुठभेड़ में असद के अलावा हत्याकांड का एक और आरोपी गुलाम भी मारा गया था। असद के फूफा झांसी से शव को लेकर आज सुबह प्रयागराज पहुंचे। कसारी मसारी कब्रिस्तान में अब से कुछ ही देर में उसका अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया जायेगा।

यह भी देखें : अजीतमल में अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार दंपत्ति को रौंद दिया,दोनों की मौके पर मौत हो गई

अतीक के नाना ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि असद के जनाजे में उसकी मां भी शामिल नहीं हो पायेगी। शव को सुपुर्द ए खाक करने से पहले नहलाया जायेगा। अतीक के गढ़ माने जाने वाले चकिया,करेली क्षेत्र में पुलिस पैनी निगरानी कर रही है वहीं कब्रिस्तान में भी बड़ी तादाद में आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात किये गये है। इसके अलावा ड्रोन के जरिये सुरक्षा एजेंसियां चप्पे चप्पे पर कडी निगाह रखे हुये हैं। पुलिस के कड़े इंतजाम के चलते अतीक और असद से जुड़े करीबी लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल होने से बच रहे हैं।

यह भी देखें : अतीक का बेटा व शूटर गुलाम झांसी में ढ़ेर

सूत्रों के अनुसार असद की मां शाइस्ता परवीन अंतिम संस्कार में गुपचुप तरीके से शामिल हो सकती हैं। इसको ध्यान में रखते हुये गुप्तचर एजेंसियां सतर्क हैं। शाइस्ता की भी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में तलाश है। असद की मौत से हताश अतीक अहमद के भाई अशरफ ने पत्रकारों द्वारा काफी कुरेदने पर कहा था “ अल्लाह ने दिया था और उसी ने वापस ले लिया”। इस बीच शुक्रवार देर शाम अतीक को रूटीन जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News