औरैया | अयाना थाने की बबाइन चौकी के बीहड़ी क्षेत्र में सूरज ढ़लते ही खनन माफियाओं की तूती बोलने लगती है। अवैध खनन के लिए कई ठिकानों बुल्डोजर व ट्रैक्टर-ट्रॉली की धमाचौकडी से लोग परेशान हैं। अवैध खनन करने के बाद बाकायदा खनन माफिया अवैध खनन करने की वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वायरल भी करते हैं।
यह भी देखें : योगी का राहुल पर निशाना,पहले सांसद सिर्फ वोट लेने आते थे
गुरुवार रात को अकबरपुर में अवैध खनन होने की सूचना पर अपराध निरीक्षक नरेंद्र राठौर ने टीम के साथ दविश देकर बुल्डोजर को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया। जबकि चालक मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन कर रहे बुल्डोजर को सीज कर दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से भाग निकली थीं। अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम व खनन अधिकारी को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई अधिकारी करेंगे।