Home » आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ी, जमानत पर सुनवाई 20 अक्टूबर को

आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ी, जमानत पर सुनवाई 20 अक्टूबर को

by
आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ी, जमानत पर सुनवाई 20 अक्टूबर को
आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ी, जमानत पर सुनवाई 20 अक्टूबर को

मुंबई। ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। गुरुवार को भी उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार क्रूज पर ड्रग्स से संबंधित मामले में  स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रखा है। जज बीबी पाटिल ने कहा कि “हालांकि वो 20 अक्टूबर को भी बिजी हैं लेकिन वह कोशिश करेंगे कि उस दिन फैसला सुना सकें ।

यह भी देखें : हनुमान चालीसा दो बिलियन व्यूज़ पार करने वाला पहला वीडियो बना

जमानत पर सुनवाई शुरू होने के घंटों पहले गुरुवार सुबह आर्यन को आर्थर रोड जेल के क्वॉरंटाइन सेंटर से सामान्य बैरक में शिफ्ट किया गया। आर्यन की गिरफ्तारी लगभग दो हफ्ते पहले हुई थी और तब से लेकर अब तक उनकी जमानत पर सुनवाई होने का यह चौथा प्रयास रहा जिसमे नाकामी हाथ लगी।

मुंबई तट के नजदीक क्रूज शिप पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को अदालत में दावा किया कि अबतक की जांच में आर्यन खान की साजिश में संलिप्तता और मादक पदार्थ की अवैध खरीद एवं उपभोग में भूमिका का खुलासा हुआ है।

यह भी देखें : उर्वशी रौतेला ने माइकल सिन्को के लिए किया रैंप वाक

एनसीबी ने अदालत में दाखिल हलफनामा में यह भी बताया कि आर्यन खान कुछ लोगों के संपर्क में थे जो मादक पदार्थ की खरीद में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य प्रतीत होते हैं। एजेंसी ने कहा कि इस मामले में विदेश में हुई वित्तीय लेनदेन की और जांच करने की जरूरत है। हलफानामे के मुताबिक शुरुआती जांच में आवेदक (आर्यन खान) के कुछ अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जानकारी मिली है जो प्रथमदृष्टया मादक पदार्थ की अवैध खीदफरोख्त के संकेत करते हैं। जांच के लिए पर्याप्त समय की जरूरत है |

यह भी देखें : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का दूसरा गाना श्रीवल्ली रिलीज़

क्योंकि संबंधित विदेशी एजेंसी से संपर्क करने की जरूरत है।गौरतलब है कि आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गोव जा रही क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। मजिस्ट्रेट की अदालत से पिछले सप्ताह जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने विशेष न्यायाधीश की अदालत मे याचिका की थी। बता दें कि अदालत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपुर सतीजा, अक्षित कुमार, मोहक जायसवाल, श्रेयास अय्यर और अविन साहू की जमानत याचिका पर भी सुनवाई कर रही है। अबतक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News