Home » अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ रिलीज

by
अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ रिलीज हो गया है।
अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। कल्लू का यह गाना नाच रे पतरकी का तीसरा वर्जन है। गाना नाच रे पतरकी 3.0 के बारे में सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि नाच रे पतरकी फ्रेंचाइजी का यह एक और शानदार गाना है जो सबको झूमने पर मजबूर कर देगा। नए प्रयोग और विजन के साथ हमने इस गाने को बनाया है। नागिन धुन का गाना लोगों में बेहद पसंद किया जाता रहा है।

यह भी देखें : सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे शेखूपुर, सड़क हादसे में युवा सपा नेता समेत पांच लोगों की मौत पर व्यक्त की शोक संवेदना

इस को ध्यान में रखकर हमने एक बेहतरीन कांसेप्ट के साथ लाजवाब गाना अपने भोजपुरी के दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है उम्मीद करते हैं कि यह सभी लोगों को पसंद आएगी और इस सीरीज के पहले दो गानों की तरह यह धमाल मचाएगी। साथ ही नाच रे पतरकी सीरीज के कारवां को आगे बढ़ाएगी। कल्लू ने कहा कि गाना नाच रे पतरकी 3.0 की धुन बेहद मजेदार है। मैं भोजपुरी म्यूजिक लवर्स और अपने फैंस से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब सुने और इससे बड़ा बनाएं। हमारे गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है जिसमें मेरे साथ भोजपुरी न्यू कमर नम्रता मल्ला का सेंसेशनल डांस आपको खूब भाएगा यह मेरा विश्वास है। गौरतलब है कि गाना नाच रे पतरकी 3.0 को अरविंद अकेला कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है।इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं,डीओपी महेश वेंकट हैं। कार्यकारी निर्माता शीतोष यादव और प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है।

 

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News