मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू फिल्म साढ़े सात फेरे में काम करते नजर आयेंगे। ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट के बैनर तलें बनने जा रहीं फिल्म साढ़े सात फेरे के लिए अरविंद अकेला कल्लू की मुख्य भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक होगी। इस फिल्म की शूटिंग भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ अभिनेत्री कनक यादव नजर आ सकती है। प्रकाश जैस,अनूप अरोड़ा,सोनिया मिश्रा समेत इस फिल्म में काम करेंगे। फिल्म साढ़े सात फेरे के निर्माता आनंद शुक्ला,निर्देशक लालबाबू पंडित,संगीतकार शुभम एसबीआर,कहानी कांसेप्ट एवं प्रोजेक्ट डिजाइनर आयुष दुबे, हैं।जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
122
previous post