मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंगलवार को दावा किया कि चार जून के बाद घमंडिया गठबंधन (इंडिया समूह) का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। कंगना ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सिराज में दर्जन भर कार्यक्रमों में भाग लेते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश का कायाकल्प हुआ है आज देश का हर एक व्यक्ति देश की तरक्की में सहयोगी बनना चाहता है। पिछले एक दशक में देश ने एक काले अध्याय को पीछे छोड़ कर अमृतकाल का सफर तय किया है और 2047 तक भारत की आजादी के 100 वर्षों पर एक विकसित भारत बनाने का स्वप्न हर देश वासी देख रहा है यह मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है।
यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
उन्होंने कहा कि आज देश में नक्सलवाद, आतंकवाद जैसी बड़ी चुनौतीयों से उभरा है जहां भारतीय सेना आज घर में घुस कर मारती है। वहीं इंडिया समूह के नेता पाकिस्तान के पक्ष में बयानबाजी करते हैं और पाकिस्तान के बमों के डर से भारत को नरमी से पेश आने के बातें करते हैं। कांग्रेस मात्र लूट खसोट की पार्टी है जिन्हे वोट करके मंडी की जनता पाप की भागीदार नहीं बनेगी। कांग्रेस के पास न नेता है नीति वो केवल मात्र तुष्टिकरण, परिवारवाद की राजनीति कर सकती है। इंडिया समूह के नेता बताएं कि इस घमंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा या फिर केवल पांच सालों में पांच प्रधानमंत्री बनाने के सपने गठबंधन के लोग देख रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी 50 सीटें भी जीतने वाली नहीं है ।
यह भी देखें : रायबरेली में भट्ठा श्रमिक का शव फंदे से लटका मिला
कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मात्र बिगड़ैल ‘शहजादे’ हैं, उनको महिला सम्मान क्या होता है शायद उनकी माता व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नहीं सिखाया । उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने देव समाज व देवी देवताओं को राजशाही से एक स्तर नीचे बताया, आज उनका अहंकार उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है। श्री सिंह कहते हैं कि जिन मंदिरों में कंगना जा रहीं हैं उन मंदिरों को पवित्र करवाना पड़ेगा। यह शब्दावली हिमाचल के देव समाज की नहीं बल्कि उनके दिमाग की ऊपज है उनसे एक महिला के हाथों हार स्वीकार नहीं हो पा रही है।
कंगना ने कहा कि चुनाव प्रचार में लगाकर उन्हें जनता के साथ साथ देवी देवताओं का आशिर्वाद भी भरपूर मिल रहा है । श्री सिंह लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं और उन्हें देव समझ का ठेकेदार बनना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनके आचरण को प्रदेश के लोग भली भांति समझते हैं। आने वाली चार जून को स्पष्ट हो जाएगा कि किसको देवी देवताओं का आशिर्वाद मिलेगा किसको नहीं।