फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस को फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले युवक के बारे में पता चला था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घड़ी तिवारी तिराहा से उसे पकड़ लिया। पुलिस को देख वह भागने का प्रयास कर रहा था मगर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम सर्वेश पुत्र सनक सिंह बताया है। वह बरकतपुर का रहने वाला है।
यह भी देखें : वाराणसीजी-20 देशों के विदेशी मेहमानों का काशी में भव्य स्वागत
थाना अध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया सर्वेश काफी शातिर है। वह अधिकारी बंद कर जरूरतमंद लोगों की करिए की फाइल शादी अनुदान अन्य काम कराने के नाम पर लोगों से रुपए ठग लेता है। पुलिस ने उसके पास से पांच आधार कार्ड दो पैन कार्ड 3 एटीएम कार्ड निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र मोबाइल फोन दिखा मोटरसाइकिल बरामद की है। मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है।पुलिस अभियुक्त के बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है।