तेजस ख़बर

एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रशिक्षित 40 छात्राओं को आरोग्यम् किट एवं साइकिलें की गाई प्रदान

एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रशिक्षित 40 छात्राओं को आरोग्यम् किट एवं साइकिलें की गाई प्रदान

एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रशिक्षित 40 छात्राओं को आरोग्यम् किट एवं साइकिलें की गाई प्रदान

बालिका सशक्तिकरण अभियान समापन समारोह में छात्राओं की भावभीनी विदाई हुई सम्पन्न

औरैया। एनटीपीसी परियोजना में बीते 21 मई से चल रही चौथी बार बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला 21 मई,से शुरू होकर 17 जून तक जारी रही थी। 17 जून को बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय लखनऊ एन.एस. राव, एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव परिदा, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा संघमित्रा परिदा ने दीप प्रज्वलन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन समारोह का शुभारम्भ किया। जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा संघमित्रा परिदा ने बच्चियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इन बच्चों में कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति है ये उनके आज के प्रस्तुतिकरण से पता चलता है।

यह भी देखें : पांच महीने में पौने तीन करोड़ ने लगायी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी

उन्होंनें बच्चों के माता-पिता से कहा कि इनके सपनों के उड़ान के बीच बाधक बनने की कोशिश न करें बल्कि उन्हें आगे बढ़ने दें, उन्हें चुनौतियों से लड़ना सिखाएँ। उन्होंने कहा कि पढ़ो-लिखो, आगे बढ़ो और अपने माता-पिता, स्कूल तथा देश का नाम रोशन करते रहो। एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव परिदा ने कहा कि ये बच्चियाँ बहुत ऊर्जावान हैं बस इन्हें समय-समय पर ऐसे अवसर प्रदान करने होंगे, जिससे इन बच्चियों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंनें यह भी कहा कि इन बच्चियों के शिक्षा स्तर में नए-नए यआयाम जुड़ते रहे इसके लिए हमारी परियोजना एनटीपीसी औरैया सदैव प्रयासरत रहेगी। जयदेव परिदा जी ने माई जेन ऑल एजेंसी के कोडिनेटर साहिल मलिक एवं अन्य फैकल्टीस को भी एक माह तक बच्चों को ज्ञान का प्रसाद देने तथा अन्य गतिविधियों से संबंधित विस्तृत जानकारियाँ प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.एस. राव ने कहा कि बच्चों के आज के प्रस्तुतिकरण से यह ज्ञात हो गया कि ये बच्चे बड़े होकर इतिहास अवश्य रचेंगे, क्यों कि इन बच्चों ने स्वयं ही बताया है कि राह में आने वाली मुश्किलें इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं हैं।

यह भी देखें : वाराणसी में देर रात औचक निरीक्षण करने निकले प्रधानमंत्री

इनके जज्बे को देखकर मैं यही कहूँगा कि सचमुच एक माह के अंदर इन्हें हौसलों के पर मिल गये हैं बस इन्हें अपना आसमान तय करना है और उड़ान भरना है। उन्होंनें बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि केवल सपने देखना ही नहीं अपितु उन्हें साकार भी करना है तभी जीवन की सार्थकता है। तुम सभी भारत का उज्ज्वल भविष्य हो इसलिए शिक्षा का दामन थामे रहना। सफलता एक दिन तुम्हारे कदम अवश्य चूमेगी, कहकर बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में वॉटर डांस, योगा पर्फॉर्मेंस, सेल्फ डिफेंस पर्फॉर्मेंस, बालिका सशक्तिकरण अभियान पर आधारित नाटक अन्य इत्यादि प्रस्तुत किये, जिनका उपस्थित सभी ने मंत्रमुग्ध होकर अवलोकन किया। साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा एक माह के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गये आर्ट एवं क्राफ्ट की प्रदर्शनी का भी सहर्ष निरीक्षण किया गया।

यह भी देखें : हाथरस जिलाध्यक्ष की निर्मम हत्या में कठोर कार्यवाही कराने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

समारोह में मुख्य अतिथि एन.एस. राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय लखनऊ के साथ जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी , संघमित्रा परिदा, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल, संजय कुमार बाल्यान, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), वेद प्रकाश पांडेय, अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), तन्मय दत्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. बिजय नायक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य केंद्र), अन्य सभी विभागाध्यक्षगण, सुश्री जेनिट फर्नान्डिस, कार्यपालक मानव संसाधन-सी.एस.आर., जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्य,एनटीपीसी के कर्मचारीगण, महिला सशक्तिकरण की 40 छात्राएँ एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, वे सभी स्वस्थ बने रहें तथा बच्चियों के दिलों में एनटीपीसी औरैया की यादें तरो-ताजा रहें इसलिए बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत प्रशिक्षित 40 छात्राओं को भेंटस्वरूप आरोग्यम् किट एवं साइकिलें प्रदान कीं गयीं। इसके साथ ही बच्चियों को औरैया परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी।

Exit mobile version