Army personnel killed two militants in Kulgam district

दिल्ली

कुलगाम जिले में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

By

October 10, 2020

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। घटनास्थल से सुरक्षाबलों कोई एक एमपी राइफल और एक पिस्टल मिले हैं। हालांकि मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। देर रात हुई मुठभेड़ के बाद राज्य की पुलिस, एक राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF के जवानों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों ने मौके का मुआयना किया साथ ही उस पूरे इलाके का सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक अभी और भी आतंकवादी छिपे होने की सूचना है जिसको लेकर सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है।

यह भी देखें…यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन, पीडब्ल्यूडी के सात अधिशासी अभियंताओं को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी

वही कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के चिंगाम इलाके में यह मुठभेड़ हुई। इलाके में 2 से 3 की संख्या में आतंकवादियों की छिपे होने की सूचना पर सुरक्षा बल का एक दल वहां पहुंचा। जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। अभी और भी आतंकवादी छिपे होने की सूचना है जिसको लेकर सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी देखें…अब 5 मिनट पहले ट्रेन में करा सकेंगे रिजर्वेशन, रेलवे में आज से लागू महत्वपूर्ण बदलाव

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद बलों ने इस इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था। आने और जाने के रास्ते बंद कर सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। यह भी तलाशी हो रही है कि कहीं और तो आतंकी के साथी छिपे तो नहीं हैं।

यह भी देखें…एनआईए ने भीमा कोरेगांव मामले में आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

बताया जा रहा है कि उस इलाके में अभी भी आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है जिसके बाद सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मारे गए आतंकवादियों की पहचान भी की जा रही है।