ऑपेरशन ऑलआउट में सेना आतंकियों के सफाये में जुटी
श्रीनगर: श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक रामलगंड इलाके में गोलाबारी शुरू हुई है।
इलाके में घेरा बंदी करने के लिए जैसे ही सुरक्षा बल को घटनास्थल पर पहुंचे। छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।
तकरीबन सुबह आठ बजे शरू हुई मुठभेड़ में दोपहर तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। आईजी पुलिस विजय कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी देखें… जनमेजय नगरी में किया था पिता का बदला लेने के लिये परीक्षित के बेटे ने सर्प मेधयज्ञ
सुरक्षा बलों ने एक विशिष्ट खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुबह ऑपरेशन शुरू किया था।
पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के छिपने की जगह की घेराबंदी की। इसके बाद उन पर हुई भारी गोलीबारी से मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी देखें… गोंडा में व्यापारी पुत्र को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, पांच अपहरणकर्ता दबोचे गए
मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मुठभेड़ अभी जारी है । भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर में सभी आतंकियों के सफाये के लिये ऑपरेशन आल आउट छेड़ा हुआ है ।