जम्मू । जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और चीन में बने हथियार और गोला बारूद बरामद किया है आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने पुंछ जिले में हवेली क्षेत्र के नूर कोटे गांव में संयुक्त तलाश अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
यह भी देखें : विषैले कुट्टू आटे खाने से 72 लोग बीमार, जांच के आदेश,यूपी के शामली में भी 10 बीमार
तलाश के दौरान दो एके-47 राइफल, दो एके-47 मैगजीन, एक .223 बोर की पाकिस्तान निर्मित एके शेप गन हैंडग्रिप, दो मैगजीन .233 एके शेप गन तथा चार चाइनीज पिस्तौल बरामद किये गये।
यह भी देखें : योगी के बुलडोजर को ख़ां साहब ने दिया न्यौता,जानें क्या है पूरा मामला