मुंबई।बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में कैमियो भूमिका में नजर आयेंगे। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपने भाई कुश एस सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए कुश सिन्हा निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। अर्जुन रामपाल फिल्म ‘निकिता रॉय एंड बुक ऑफ डार्कनेस’ में कैमियो भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनका रोल काफी अहम होगा।
यह भी देखें: नाडियाडवाला को बच्चों का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद
फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अर्जुन रामपाल के कैमियो की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “अर्जुन रामपाल, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘निकिता रॉय’ की कास्ट में शामिल हुए… टीम #निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस ने #अर्जुनरामपाल को थ्रिलर में एक कैमियो के लिए साइन किया है, जिसमें #सोनाक्षी सिन्हा, #परेश रावल और #सुहेल नैय्यर । कुश सिन्हा के निर्देशन में पहली फिल्म है ‘निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस’ को वर्ष 2023 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को निकी भगनानी, जैकी भगनानी और अंकुर टकरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म एनवीबी के बैनर तले बन रही है।