Tejas khabar

अरबाज खान की वेबसीरीज तनाव का ट्रेलर रिलीज

अरबाज खान की वेबसीरीज तनाव का ट्रेलर रिलीज

अरबाज खान की वेबसीरीज तनाव का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की आने वाली वेबसीरीज तनाव का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोनी लिव के नए शो तनाव का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह वेबसीरीज इजराइली शो फौड़ा पर आधारित है। तनाव एक स्पेशल यूनिट की कहानी है, जिसमें साहस और बहादुरी को दर्शाया गया है।तनाव की कहानी 2017 की कश्मीर के बैकग्राउंड पर आधारित है।

यह भी देखें: आयुष शर्मा की अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर रिलीज

अप्लॉज एंटरटेनमेंट निर्मित तनाव का निर्देशन सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने किया है। सीरीज में अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, मानव विज, एमके रैना, रजत कपूर और सत्यदीप मिश्रा अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा जरीना वहाब, शशांक अरोड़ा और वलूशा डिसूजा भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं, जिनकी झलक ट्रेलर में दिखायी गयी है।

Exit mobile version