मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की वेबसीरीज तनाव का टीजर रिलीज हो गया है। सोनी लिव के नए शो तनाव का टीजर रिलीज कर दिया गया है।यह शो इजराइली शो फौड़ा पर आधारित है। इस शो में अरबाज खान, रजत कपूर, जरीना वहाब और मानव विज की अहम भूमिका है।यह टीजर 1.18 मिनट लंबा है, इसमें पॉलिटिकल ड्रामा, टेंशन, बॉम्बिंग और मौतें दिखाई गई है। इसे कश्मीर वैली में शूट किया गया है।
यह भी देखें: फिल्म पठान से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक रिलीज
टीजर में एक महिला एक कैफे में आती है और वह खुद को उड़ा लेती है। इसमें एक वॉइस ओवर भी है, जो कहता है, ‘यह कश्मीर है, कुछ खत्म नहीं होने वालाl’ टीजर के अंत में एक बच्चा रोड पर बैठकर रोता नजर आता है जबकि उसकी मां उसके बगल में मृत पड़ी हुई होती है। यह सीरीज सोनी लिव पर जल्द ही स्ट्रीम होगी।