इटावा। मेहनत और लगन के बल पर आदमी क्या कुछ नहीं कर सकता अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सब कुछ संभव है ऐसे ही एक मामले में पुलिस के सिपाही ने अपनी लगन व मेहनत से असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल कर लिया इसकी इस उपलब्धि पर एसएसपी ने उस को बधाई दी और उसका मुंह मीठा कराया थाना बिठौली में तैनात सिपाही योगेश कुमार को अलीगढ़ के वाष्र्णेय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी मिल गई है एसएसपी जयप्रकाश सिंह से मिलकर उन्होंने गुरुवार को सेवा से त्यागपत्र दे दिया पुलिस कप्तान ने उन्हें मिठाई खिलाई वर्ष 2015 में शामिल हुए थे।
यह भी देखें : मरीजों का भरोसा जीतना सबसे बड़ी चुनौती : डॉ. सूर्यकान्त
पुलिस सेवा में योगेश कुमार ने बताया कि वह एटा के निरावली कला के ग्राम रसीदपुर का रहने वाला है वह पुलिस में वर्ष 2015 में आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ था इससे पहले आगरा कॉलेज से वर्ष 2013 में उन्होंने इतिहास विषय से पोस्टग्रेजुएट किया था वर्ष 2015 में ही नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी इसी बीच पुलिस में उनकी नौकरी मिल गई वह पढ़ाई करते रहे और अधिकारियों ने भी उनका सहयोग करते हुए उनकी लगन को देखकर बिठौली थाने में तैनाती दे दी योगेश के पिता किसान हैं एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश को पुलिस भर्ती में प्रतिभावान युवा आ रहे हैं जो आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनकी काबिलियत को देखकर ऐसे लोगों को सर्विलांस सेल या फिर आईटी सेल में रखा जाता है।