- सी एम ओ ने दर्ज कराई पुलिस में रिपोर्ट
दिबियापुर । जनपद में अवैध रूप से दिल्ली सरकार का स्टिकर लगाकर दो एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने दोंनो एम्बुलेंस संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है । दर्ज कराए गए मामले में उन्होंने बताया कि वर्तमान मे 102 एवं 108 अम्बुलेन्स का संचालन उ0प्र0 सरकार द्वारा चयनित फर्म G. V. K द्वारा संचालित किया जा रहा है उक्त कम्पनी के द्वारा दिल्ली सरकार का स्टीकर लगे दो एम्बुलेन्स जनपद औरैया में संचालित की जा रही है, जिसकी सूचना उनको भी नही दी गयी, ऐसा प्रतीत होता है कि सम्पत्ति का बेईमानी से
यह भी देखें: सेना के जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा
दुरुपयोग किया गया है तथा सम्पत्ति पर दिल्ली सरकार का स्टीकर लगाकर सम्पत्ति को उ0प्र0 सरकार की सम्पत्ति होने के बावजूद दिल्ली सरकार की सम्पत्ति दर्शाया गया है तथा यह उ0प्र0 सरकार की छवि को धूमिल करने तथा उ0प्र0 सरकार को हानि पहुचाने के उद्देश्य से किया कृत्य है एवं उ0प्र0 सरकार की ख्याति को अपहानि पहुचाने के उद्देश्य से कूटरचित स्टीकर बनाकर गाड़ी पर लगाया गया इसलिए उक्त कम्पनी G. V. K के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।