Home » 30 जून तक करे ऑनलाइन आवेदन

30 जून तक करे ऑनलाइन आवेदन

by
30 जून तक करे ऑनलाइन आवेदन

औरैया । मत्स्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष हेतु विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु 30 जून 2023 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक व्यक्ति 30 जून 2023 तक विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत भी आवेदन हेतु पोर्टल 18 जून 2023 से 30 जून 2023 तक खुला है |

यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियो ने प्रमुख मांगो को लेकर बीएसए कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन , दिया ज्ञापन

इस योजना में ग्राम समाज के तालाब के ऐसे पट्टा धारक जिसके तालाब का सुधार कार्य मनरेगा/अन्य योजना से/स्वयं पट्टाधारक द्वारा हुआ हो एवं पट्टा अवधि कम से कम 4 वर्ष शेष हो, योजना के लाभ हेतु आवेदन करें। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण औरैया से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News