Site icon Tejas khabar

अतीक अहमद के दोनो बेटों की हुई पेशी, अगली तारीख चार अप्रैल

अतीक अहमद के दोनो बेटों की हुई पेशी, अगली तारीख चार अप्रैल

अतीक अहमद के दोनो बेटों की हुई पेशी, अगली तारीख चार अप्रैल

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले की एक अदालत में माफिया अतीक अहमद के दोनो बेटों की पांच करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के मामले में गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। अगली पेशी चार अप्रैल निर्धारित की गयी है।
शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चन्द्र अग्रहरि ने बताया कि अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है और दूसरा बेटा अली प्रयागराज के नैनी जेल में बन्द है।

यह भी देखें : बहराइच में वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़,21 बाइक बरामद

दोनो बेटों पर पांच करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास मामले में गुरूवार को प्रयागराज की जिला अदालत मे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एडिनल डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश (एडीजे) राम प्रताप सिंह की अदालत में पेशी हुई। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश ने मामले में दोनो पक्षों की दलीलों को सुना। सुनवाई के बाद अगली पेशी आगामी चार अप्रैल निर्धारित किया। गौरतलब है कि बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने करेली थाने में पांच करोड की रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण, धमकी और मारपीट समेत अन्य धाराओं में 26 अप्रैल 2023 को उमर और अली के अलावा असाद कालिया, ऐहतेशाम करीम, अजय और नुसरत के खिलाफ जमीन कब्जा करने और धमकी देकर पांच करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में इनकी पेशी हुई थी।

Exit mobile version