आमंत्रण पत्र के जरिये मतदाताओं से वोट करने की अपील

औरैया

आमंत्रण पत्र के जरिये मतदाताओं से वोट करने की अपील

By Tejas Khabar

April 24, 2024

औरैया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में लोक सभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान कराने को प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है यही कारण है कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। रैली, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता, मतदान आमंत्रण पत्र के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर करमपुर में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सप्ताह को मतदान ग्रामोत्सव सप्ताह के रूप में मनाया गया।

यह भी देखें : भाजपा संविधान बदलने पर आमादा : शिवपाल

ग्रामोत्सव सप्ताह के प्रथम दिन मतदान निमंत्रण कार्ड प्रतियोगिता कराकर तथा उन्हें ग्रामीणों को बांट कर जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आकर्षक निमंत्रण कार्ड बनाकर मतदाताओं को वोट डालने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालयों की इंचार्ज प्रधानाध्यपक उषा देवी व प्रियंका सिंघानिया ने बताया कि पोस्टर व आमंत्रण पत्र प्रतियोगिता से न केवल बच्चों में सृजनात्मक का विकास होता है बल्कि इसके माध्यम से मतदाताओं को भी भावनात्मक रूप से बच्चों के माध्यम से वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

यह भी देखें : योगी ने रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के लिये मांगा जनसमर्थन

आमंत्रण पत्र वितरण के बाद ग्रामीणों ने बच्चों के उत्साह व अध्यापकों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए वादा किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने घरों व आस व पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करेंगे। इस मौके पर शिक्षक पंकज सिंह यादव के अतिरिक्त ग्रामीण राधेश्याम, कमलेश, अनूप, मंजीत, सुनीता, पुष्पा देवी, मंजू देवी सहित बच्चे उपस्थित रहे।