Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया यूपी बोर्ड के संशोधित परिणाम से अपूर्व भारद्वाज बने विद्यालय टॉपर

यूपी बोर्ड के संशोधित परिणाम से अपूर्व भारद्वाज बने विद्यालय टॉपर

by Tejas Khabar
यूपी बोर्ड के संशोधित परिणाम से अपूर्व भारद्वाज बने विद्यालय टॉपर

इण्टर में 89.8 प्रतिशत अंक हुए हासिल

सहार। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र अपूर्व भारद्वाज ने इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में थी परन्तु यूपी बोर्ड द्वारा 25 अप्रैल को घोषित परीक्षा फल में वह भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण फेल घोषित किए गए। यह देख कर विद्यालय के शिक्षक एवं उनके परिवारी जन हतप्रभ रह गए।

यह भी देखें : झावर पुरवा में 35 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में दो एवं पुलिस पर पथराव,तोड़फोड़ के मामले में मृतक के दो भाई समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने अपूर्व भारद्वाज के उपस्थिति को प्रमाणित करते हुए समस्त पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से यूपी बोर्ड को प्रेषित कर दी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपूर्व भारद्वाज के परिणाम को संशोधित कर दिया गया। उन्हें भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा में 30 अंक हासिल हुए। परिणाम स्वरूप निर्गत परीक्षाफल में उन्होंने 500 में से कुल 449 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

You may also like

Leave a Comment