- सेवा पखवाड़े के दौरान टीबी रोगियों को गोद लेकर बांटी गई पोषण किट
औरैया । स्वस्थ हैं तो विकास अवश्य होगा, अस्वस्थ व्यक्ति के लिए विकास कोई मायने नहीं रखता। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने उक्त विचार कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी का अभियान “टीवी रोगियों की सहायता का संकल्प लें, नि-क्षय मित्र बने” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने पोलियो के समाप्त करने जैसी ही मुहिम टीवी के लिए चलाई है, जिससे टीवी को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा टीवी के मरीज को गोद लिया गया है वह उसका हाल प्रतिदिन पूछें जिससे उसको संतुष्टि मिले और दवा भी नियमित खाता रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि टीवी के संबंध में अधिकाधिक जन जागरूकता लाने के लिए लोगों को इसके संबंध में विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जाए।
यह भी देखें: एसपी ने सेवानिवृत्ति हो रहे पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
मरीज को अवश्य बताएं कि दवा प्रतिदिन ले, जिससे रोग से छुटकारा शीघ्र मिल सके। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश की बहू, बेटियों, महिलाओं की अस्मिता और सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। हम सभी को भी आमजन के लिए बड़े दिल के साथ कार्य करना चाहिए। जो जिम्मेदारी मिली है उसको सहर्ष स्वीकार करके अच्छे से अच्छा करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में टीवी के 560 मरीज जिले हैं, जिनमें से 435 मरीजों को जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने गोद लिया है। जिनके द्वारा उनकी दवा, आहार एवं देखभाल की जाएगी। इस अवसर पर सांसद द्वारा मरीजों को दवा सहित भोजन सामग्री की किट भेंट की गई। कार्यक्रम में जिला अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला महामंत्री कौशल राजपूत सहित गणमान्य नागरिक व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।