मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के लिये इंग्लैंड में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। अनुष्का शर्मा की फिल्म चकदा एक्सप्रेस भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लिये अनुष्का किसी भी तरह का कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं।
यह भी देखें: विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडेय की फिल्म सिया का ट्रेलर रिलीज
अनुष्का इंग्लैंड में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं जहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम से जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह मैदान में नजर आ रही हैं। तस्वीर में अनुष्का खुले आसमान के नीचे लेटी दिखाई दे रही हैं। अनुष्का के बगल में एक बॉल नजर आ रही है।