मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू कर दी है। अनुष्का शर्मा की फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। विराट कोहली के साथ वेकेशन मना कर लौटीं अनुष्का शर्मा ने फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी। अनुष्मा ने झूलन गोस्वामी के किरदार के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिए कई महीनों तैयारी की थी और इसके बाद ही उन्होंने शूटिंग शुरू की।
यह भी देखें : दीवानगी का सीक्वल बनाना चाहते हैं अनीस बज्मी
चकड़ा एक्सप्रेस में झूलन के प्रेरणादायक सफर को दर्शाया गया है। अनुष्का शर्मा ने मुंबई के महबूब स्टूडियों का एक वीडियो शेयर किया, यह एक फास्ट फॉरवर्ड वीडियो है, जोकि सीधा उनकी वैनिटी वैन पर अंत होता है और जिसपर ‘झूलन’ लिखा है। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं वहां वापिस आ गई हूं जहां से मैं जुड़ी हुई हूं’। इसी के साथ हैशटैग में अनुष्का ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।