औरैया। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए विगत दिनों से लगातार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही शोहदों को चेतावनी दी जा रही है। वही बाजारों एवं कॉलेज में जाने वाली छात्राओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही छात्राओं को सावधानी बरतने के लिए बताया जा रहा है।जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी।
यह भी देखें: पिता की डांट से क्षुब्ध होकर पुत्र ने फाँसी लगाकर जान दी
यह भी देखें: ग्राम पंचायत हरचंदपुर मे किया गया बृहद पौधारोपण
साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने के लिए महिला हेल्पलाइन नं0 1090, 181, 112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की किसी प्रकार की असुविधा होने पर उपरोक्त नंबरों पर डायल करके जानकारी दी जा सकती है। संबंधित की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।