Home » रिश्वत लेते लेखपाल को किया एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार

रिश्वत लेते लेखपाल को किया एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार

by
रिश्वत लेते लेखपाल को किया एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार को जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते समय मड़ियाहूं के एक लेखपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते समय एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में मड़ियाहूं तहसील के सरौना गांव निवासी प्रभुनाथ सरोज से उनके गांव के लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी उनकी ही जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह से की।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों ससूराल में युवक का नीम के पेड़ पर लटका मिला शव

शनिवार दोपहर इंस्पेक्टर ने प्रभुनाथ सरोज केमिकल युक्त नोट दिया। इसके बाद उसने ने लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी को फोन किया और पैसे देने के लिए मछलीशहर रोड स्थित एक बिल्डिंग सामग्री की दुकान के पास बुलाया। आरोप है कि लेखपाल ने जैसे ही घूस लिया, वैसे ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने दबोच लिया। जब लेखपाल का हाथ धुलवाया तो उनका हाथ गुलाबी हो गया। टीम की तहरीर पर पुलिस ने लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। आरोपी लेखपाल को कल वाराणसी के भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News