इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा के बीहड़ों में स्थापित लायन सफारी में बब्बर शेर केसरी की शनिवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद मौत हो गयी।
सफारी पार्क के निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने बब्बर शेर की मौत की पुष्टि करते हुए आज शाम बताया कि अप्रैल माह से बीमार चल रहे शेर को इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका। शेर केसरी का जन्म इटावा सफारी में ही हुआ था। शेर का शव विच्छेदन एवं अन्य आवश्यक जांचों के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। गौरतलब है कि पिछली आठ जुलाई से अब तक सफारी में 15 वन्य जीवों की मौत हो चुकी है जिम छह शावक शामिल है। केसरी 25 अप्रैल से लगातार अस्वस्थ चल रहा था |
यह भी देखें : जयश्रीराम का नारा लगाने वाले छात्र स्कूल से निष्कासित, विरोध प्रदर्शन
जिसके उपचार में सफारी पार्क की चिकित्सा टीम एवं प्रशासनिक टीम अनवरत लगी रही। पिता मनन एवं माॅ जेनिफर के संतान केसरी का जन्म 15 अप्रैल 2020 को इटावा सफारी पार्क, इटावा में हुआ था। बब्बर शेर का पूंछ के घाव का उपचार किया जा रहा था। जिसका अथक उपचार सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों एवं अन्य संस्थानों के विषेशज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर किया जा रहा था। चिकित्सकों के विचार विमर्श के उपरांत बब्बर शेर केसरी के पूछ की सर्जरी की गयी। उसके उपरांत केसरी के पिछले पैरा में ड्रैगिग देखी गयी।
यह भी देखें : रामकथा का उद्घाटन करेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
लगातार विशेषज्ञों के परामर्शानुसार उपचार जारी रहा लेकिन उसका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि सफारी में आठ जुलाई से म्यूट का सिलसिला जो शुरू हुआ है वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है तब से लेकर अब तक लगभग पांच महीने के अंदर शेर केसरी की मौत सफारी के वन्य जीवों की 15 वीं मौत है अब तक 15 वन्य जीवों की जान जा चुकी है ।