इटावा। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं। बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने के बाद शनिवार को कुछ राहत जरूर मिली,हालांकि इसके बावजूद संक्रमण के कारण एक और मौत के बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 48 पर पहुंच गया है। देर शाम सीडीओ राजा गणपति आर ने इस संबंध में जानकारी दी।
यह भी देखें :एससीएसटी के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा गया 25 वां ज्ञापन
तेज हुई कोरोना की रफ्तार के चलते अब तक जिले में कुल 3491 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। गुरुवार को 40 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें इंजीनियर कॉलेज कैंपस में रहने वाले एक क्लर्क समेत ऊसराहार के जियो कार्यालय में काम करने वाले दो कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शहर के मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी, चितभवन, न्यू कॉलोनी, पचावली, ओम शांति कॉलोनी, यदुवंश नगर, बजरिया चौराहा, शिवपुरी साला, कोठी कटरा टेकचंद, प्रहलादपुर, दतावली, कटरा फतेह महमूद खान, अशोकनगर, विवेक विहार कॉलोनी, विजय नगर, मानिकपुर मोड़, यशोदा नगर, समेत भरथना, ऊसराहार, जसवंतनगर में भी संक्रमित लोग पाए गए।
यह भी देखें : चिकित्सकों में रोष, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
जबकि हाइडल कॉलोनी व विजय नगर एपीएस स्कूल के पास एक ही परिवार के दो- दो लोग संक्रमित पाये गए है। शहर के सियाराम मार्केट में भी दो लोग संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 3491 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं जबकि 48 लोगों की कोरोना के चलते अब तक जान गई है। वहीं शनिवार तक 2724 लोग स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके है। जिले में अब सक्रीय केस की संख्या 719 पर आ गयी है।
तीन महिलाओं की रिपोर्ट पॉजीटिव
जिले के कस्बा भरथना में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी सहित तीन महिलाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार को क्षेत्र के ग्राम रामायन में 35 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। महिला के पति की रिपोर्ट पहले ही पॉजीटिव आई थी। इसके अलावा नगर के मोहल्ला ब्रह्म नगर में दो महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित दीक्षित ने बताया गया कि संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के घर व आसपास सेनिटाइजेशन व बैरिकेडिंग का कार्य किया गया।
यह भी देखें :राणानगर में खाली पड़े प्लाटों पर आराम फरमाते आवारा गोवंश