Home » सुरक्षाकर्मी के साथ लूट की घटना में एक और आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षाकर्मी के साथ लूट की घटना में एक और आरोपी गिरफ्तार

by
सुरक्षाकर्मी के साथ लूट की घुटना में एक और आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षाकर्मी के साथ लूट की घुटना में एक और आरोपी गिरफ्तार

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के द्वारा क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व मे थाना अछल्दा व एसओजी औरैया की गठित टीमों द्वारा पूर्व में 2 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दविश दी जा रही थी । सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा योजानाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए एक अन्य अभियुक्त समोद यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी मढा थाना अछल्दा जनपद औरैया को घसारा नहर पुल से भर्थना रोड पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी देखें : मेडिकल स्टोर्स पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में मिली एक्सपायर दवाइयां

मालूम हो कि बीते 24 अगस्त को गिर्राज जी स्टोन क्रसर प्रा0लि0 आगरा के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा थाना अछल्दा पर सूचना दी गयी थी कि 22 अगस्त को ग्राम घसारा स्थित निर्माणाधीन रेलवे क्रासिंग ब्रिज में प्रयुक्त होने वाले लोहे की सरिया के सुरक्षा हेतु गार्ड तैनात थें जहाँ रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी व लूट के आशय से कम्पनी की गाड़ी व 12 बोर रायफल को लेकर भाग गये थें। जिसके सम्बन्ध में थाना अछल्दा में धारा 394/379/511/411 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी थी।

यह भी देखें : उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए- जिलाधिकारी

उक्त घटना से सम्बन्धित लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व मे थाना अछल्दा व एसओजी औरैया की गठित टीमों द्वारा पूर्व में 2 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दविश दी जा रही थी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी रवि श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक थाना अछल्दा जितेंद्र कुमार शर्मा मय टीम के साथ मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News